Connect with us

Uncategorized

Nalini Didiji tying Rakhi to Ramesh Morbiyaji (Chairman, Jain Jagruti Central Board)

Published

on

Uncategorized

सेवारत्न  सन्मान  समारोह:  ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई . घाटकोपर सबज़ोन द्वारा यज्ञ रक्षक, अथक सेवाधारियों के सन्मान का विशेष आयोजन

Published

on

21 November 2021, रविवार: ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन, मुंबई. घाटकोपर सबज़ोन द्वारा यज्ञ रक्षक, अथक , दधिची ऋषि समान यज्ञ में अपनी हड्डियाँ देने वाले अर्थात ,जो सेवाधारी, यज्ञ को अपने लौकिक से श्रेष्ठ मानकर यज्ञ प्रति समर्पित भाव से सहयोगी हैं ऐसे घाटकोपर के “सेवा रत्नों” का उनके लौकिक परिवार तथा ब्राह्मण परिवार की उपस्थिति में सन्मान किया गया |
आ. नलिनी दीदीजी, शकू दीदी जी, निकुंज भाई जी और विष्णु बहन जी के समक्ष 6  सेवारत्न भाईयों  का सन्मान किया गया | उनकी सेवाएं और सेवा करते समय उनके जो गुण विशेषताएं प्रत्यक्ष होते है उसका सुंदर वर्णन सभी के सम्मुख किया गया और मुकुट, चुन्नी, माला और बाबा का बैज पहनाकर उनका सन्मान किया गया | साथ ही बाबा के घर से उन्हें टोलियाँ, फल, सौगात आदि भी प्राप्त हुए |
आ. नलिनी दीदीजी ने सेवारत्नों के परिवारजनों से अनुरोध किया की उनके घर में, उनके अंग – संग रहने वाले इन रत्नों का मूल्य समझे और लौकिक परिवार तथा मित्र संबंधियों के बीच भी उनके कार्य की सराहना करे, भगवान के घर जो यह सेवा रत्न विशेष कार्य करते है उसके विषय में संबंधियों को अवगत कराये |
सेवारत्नों के परिवार के सदस्यों ने भी बताया कि सेवा प्रति जूनून, समर्पणता देख वे भी अचरज में रहते है और सभी का यही मानना था की इन सेवारत्नों ने भगवान के घर सेवा करके जो दुआएं जमा की है उसकी बदौलत उनके घर में सुख –शांति का माहोल है |
हमारी ईश्वरीय यूनिवर्सिटी में सेवा के सब्जेक्ट में सेवा करके मार्क्स तो जमा हो जाते है और जन्म – जन्मान्तर का भाग्य बन जाता है, फिर भी अलौकिक और लौकिक परिवार के बीच सेवाधारियों की सेवा का वर्णन कर उनको सन्मानित करने से उनको प्रोत्साहन और अन्य सेवाधारियों में उमंग – उत्साह बढाने अर्थ यह कार्यक्रम किया गया |
कोरोना का माहोल पूरी तरह से उबरा  नहीं है, इसलिए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए केवल 6 सेवारत्न भाईयों का सन्मान समारोह रखा गया था, मगर समय –प्रति –समय ग्रुपवाइज ऐसे सन्मान समारोह  आगे भी रखे जायेंगे |
यह कार्यक्रम  आ. नलिनी दीदी जी के 80 वर्ष (लौकिक उम्र) के उपलक्ष्य में लॉन्च किये हुए  “प्रोजेक्ट प्रतिबिंब” के तेहत आयोजित किया गया था ।

ओम शांति

ब्रह्माकुमारीज़ – योग भवन
मुंबई. घाटकोपर सब जोन

Continue Reading

Uncategorized

“Welcome to Paradise” : Children’s Day Celebration at Brahmakumaris Yog Bhavan

Published

on

“Welcome to Paradise” ब्रह्माकुमारिज़ –  मुंबई.घाटकोपर  सबज़ोन. द्वारा बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन 
 
14 नवंबर 2021,रविवार, बाल दिवस  (Children’s Day) निमित्त, ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई.घाटकोपर  सबज़ोन ,द्वारा घाटकोपर स्थित ब्रह्माकुमारिस पीस पार्क में “Welcome to Paradise” थीम पर बच्चों के लिए बड़े उमंग उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 
कार्यक्रम में बच्चों को सारे पार्क का चक्कर लगाते, माँ प्रकृति से शिक्षा लेने पर अनोखा मेडिटेशन कराया गया एवं “Love” ,”Peace” ,”Happiness” ,”Powers” ,”Joy” ऐसे भिन्न – भिन्न अनुभूति कराने वाले  स्टॉल बनाए थे जिनमें  इन गुणों का अनुभव कराने हेतु activities कराई गई।
 
कार्यक्रम में उद्घाटन के लिए  Commercial Pilot धवल पटेल, रेणुका पटेल एवं   डॉ. कोटक (डेंटिस्ट) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे । बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कैप्टन धवल ने जीवन में अनुशासन और मेहनत का महत्व समझाया।
 
आए हुए सभी बच्चों ने बहुत एंजॉय किया और सीखे हुए गुणों को जीवन में धारण करने की प्रतिज्ञा भी की और कई बच्चों ने व उनके माता-पिता ने राजयोग मेडिटेशन कोर्स के लिए रजिस्टर भी किया।  आ. नलिनी दीदी जी के 80 वर्ष (लौकिक उम्र) के उपलक्ष्य में लॉन्च किये हुए  “प्रोजेक्ट प्रतिबिंब” के तेहत इस कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.के.हर्षा एवं बी.के.सरस्वती और साथियों के द्वारा किया गया ।
ब्रह्माकुमारिज़ – योग भवन मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन 
Continue Reading

Uncategorized

“Live While Dying” – New Yog Experiment: Brahmakumaris, Yog Bhavan (Mumbai- Ghatkopar Subzone) Inbox

Published

on

13 Nov 2021, ब्रह्माकुमारिज़ – योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन में विशेष माताओं के क्लास में एक अनोखा प्रयोग किया गया – जीते जी मरने का योग |

  • सहभागी माताओं ने शवासन में यह प्रयोग किया और डेड साइलेंस की अनुभूति के साथ विदेहीपन, हल्केपन का अनुभव किया |
  • शकू दीदी जी और विष्णु बहनजी ने सभी के सिराहने से चलते पावरफुल दृष्टी दी |
  • यह नवीनता संपन्न प्रयोग आ. नलिनी दीदी जी के निर्देशन प्रमाण कराया गया |
  • सभी सहभागियों को बहुत गहरी शांति की अनुभूति हुई, पुनः वाचा / कर्मणा में आने की किसी को दिल नहीं हो रही थी और सभी ने इस प्रयोग का ज्यादा अभ्यास कराने की इच्छा जाहिर की |
  • यह सफल प्रयोग समय प्रति समय इसी प्रकार आगे भी कराने का प्रयोजन है |
– ब्रह्माकुमारिज़: योग भवन
मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन
Continue Reading

Brahma kumaris Ghatkopar